जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पुलिस की बर्बरता से जुड़े नए वीडियो सामने आए हैं. 15 दिसंबर को नागरिकता क़ानून के विरोध में प्रदर्शन के दौरान पुलिस यूनिवर्सिटी के अंदर घुस गई थी. पुलिसकर्मियों ने लाइब्रेरी के अंदर भी छुसकर छात्र-छात्राओं को पीटा था. वीडियो में दो तस्वीरें देखी जा सकती हैं. पहली तस्वीर जामिया कोऑर्डिनेशन कमेटी ने जारी की है. दूसरी तस्वीर पुलिस के लाइब्रेरी में दाख़िल होने से पहले की है. तस्वीरों में साफ़ दिख रहा है कि छात्र किस तरह अफ़रातफ़री में हैं. NDTV इन दोनों वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जामिया लाइब्रेरी में पुलिस की बर्बरता के वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि 'देखिए कैसे दिल्ली पुलिस पढ़ने वाले छात्रों को अंधाधुंध पीट रही है. एक लड़का किताब दिखा रहा है लेकिन पुलिस वाला लाठियां चलाए जा रहा है. गृह मंत्री और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने झूठ बोला कि उन्होंने लाइब्रेरी में घुस कर किसी को नहीं पीटा. इस वीडियो को देखने के बाद जामिया में हुई हिंसा को लेकर अगर किसी पर एक्शन नहीं लिया जाता तो सरकर की नीयत पूरी तरह से देश के सामने आ जाएगी.'