IPL से जालंधर की क्रिकेट बॉल इंडस्ट्री में आई रौनक, बड़ी संख्या में मिल रहे हैं ऑर्डर
प्रकाशित: मार्च 31, 2023 07:26 AM IST | अवधि: 2:00
Share
आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरूआत शुक्रवार से होनी है. हालांकि इसका असर पहले ही दिखने लगा है. पंजाब के जालंधर के बस्तीयात इलाके में मौजूद क्रिकेट की गेंदें बनाने वाले कारखानों में रौनक लौट आई है. (Video Credit: PTI)