1727 में आमेर के जो राजा थे उन्होंने इस किले को छोड़कर 10 किलोमीटर आगे जयपुर शहर बसाया. वास्तुशास्त्र के आधार पर मध्यकालीन भारत का ये पहला सुनियोजित शहर है. मुगलों का राज खत्म हो रहा था और इस बात की जरूरत महसूस नहीं हो रही थी कि इस किले में रहा जाए क्योंकि युद्ध की संभावनाएं घट रही थीं. इसलिए खुले मैदान में जो जयपुर बसाया गया वो व्यापार का भी एक श्रेष्ठ केंद्र बना. देखिए हर्षा कुमारी सिंह की रिपोर्ट.