जयदेव उनदकट बाएं हाथ के ऐसे स्टाइलिश गेंदबाज़ हैं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेशक बहुत ज़्यादा मौक़े नहीं मिल पाये. लेकिन IPL की नीलामी में उनकी तूती बोलती रही है. पिछले सीज़न वो साढ़े 11 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने. लेकिन इस साल उन्हें राजस्थान ने रीलिज़ कर दिया. मगर दुबारा साढ़े आठ करोड़ में खरीद लिया. इस सीज़न भी उन्होंने सबसे ज़्यादा क़रीब साढ़े 8 करोड़ रुपये की रकम बटोरी. उनदकट आमतौर पर अपनी इकॉनमी के लिए जाने जाते हैं और IPL की टीमें उन पर महंगी बोली लगाकर भी सौदे को इकॉनॉमिकल समझती हैं. देखिए उनादकट से खास बातचीत.