फिल्म 'शेरशाह' कैप्टन बिक्रम बत्रा के जीवन पर बनी है. इस फिल्म के हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा से यह पूछने पर कि कारगिल वॉर को लेकर आपकी यादों में क्या था और इस फिल्म से आप में क्या बदलाव आया? उन्होंने फौजियों के बीच आयोजित इस कार्यक्रम सेना के जवानों से कहा कि कहा कि आप लोग मुझसे ज्यादा जानते हैं, बॉर्डर के बारे में. जब कारगिल वॉर हुआ था तब मैं 13-14 साल का था. दिल्ली में हमारे घर पर तब एनडीटीवी पर वॉर की खबरें देखी थीं. वे झलकियां याद हैं. मैंने कभी सोचा नहीं था कि 20 साल बाद मैं बिक्रम बत्रा की कहानी पर फिल्म कर रहा होऊंगा.