Stampede Like Situation In Jagannath Yatra: ओडिशा (Odisha) के पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra) के दौरान भगदड़ मच गयी. इस हादसे में एक की मौत हो गयी और दर्जनों अन्य घायल हो गए. हालांकि पुलिस ने भगदड़ को रोक दिया और हालात नियंत्रण में है. जानकारी के अनुसार यह हादसा भगवान बलभद्र के रथ तालध्वज को खींचने के दौरान हुई. गौरतलब है कि पुरी स्थित 12वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर से रविवार दोपहर हजारों लोगों ने विशाल रथों को खींचकर लगभग 2.5 किलोमीटर दूर गुंडिचा मंदिर की ओर प्रस्थान किया. पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने अपने शिष्यों के साथ भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के रथों के दर्शन किए तथा पुरी के राजा ने 'छेरा पहनारा' (रथ सफाई) अनुष्ठान पूरा किया, जिसके बाद शाम करीब 5.20 बजे रथ खींचने का कार्य शुरू हुआ.