Jagannath Rath Yatra 2024: पुरी प्रसिद्ध ‘रथ यात्रा’ के लिए तैयार, 3 रथों को सिंहद्वार लाया गया

  • 5:09
  • प्रकाशित: जुलाई 07, 2024

Jagannath Rath Yatra 2024: 07 जुलाई से शुरू होने वाली पवित्र ‘रथ यात्रा’ से पहले तीनों रथों को श्रीमंदिर पुरी के सिंहद्वार (सिंहद्वार) पर लाया गया। नंदीघोष, दर्पदलन और तलध्वज नामक रथ हिंदू धर्म के भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और भगवान बलभद्र के हैं। रथ खला से मंदिर के सिंहद्वार तक रथों को खींचने के दौरान पुरी में हजारों भक्त एकत्रित हुए। समारोह के दौरान किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए पुरी में भारी सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था।

संबंधित वीडियो