Jaaiye Aap Kahan Jaayenge Film Review: संजय मिश्रा , करण आनंद, मोनल गज्जर और अद्रिजा सिंह की ये फ़िल्म ह्यूमर के साथ समाज में महिलाओं से जुड़ा एक अहम मुद्दा उठाती है । घर में टॉयलेट की समस्या तो इतनी नहीं है पर घर से बाहर जा कर महिलाओं को टॉयलेट आसानी से नहीं मिलता जिसके चलते वो घर से निकलने से पहले चाय, कॉफ़ी, पानी पीना बंद कर देती हैं ताकि घर से बाहर जाने पर टॉयलेट की मुश्किल ना हो, इसी पर बात करती है ये फ़िल्म और सिर्फ़ सवाल ही नहीं उठाती बल्कि मुश्किल का हाल भी देती है और वो है मोबाइल टॉयलेट, ई रिक्शा पर बने टॉयलेट को आप फ़ोन कीजिए और टॉयलेट ख़ुद आएगा आपके पास चलकर ।फ़िल्म के निर्देशक हैं निखिल राज ।