मासूम के हौसले को ITBP का सलाम, स्थानीय बटालियन ने किया सम्मानित

  • 1:38
  • प्रकाशित: नवम्बर 15, 2020
लद्दाख में आईटीबीपी के जवानों के सैल्यूट कर वायरल हुए पांच साल के बच्चे को अब सम्मानित किया गया है, आईटीबीपी की स्थानीय बटालियन ने एलकेजी में पढ़ने वाले इस बच्चे की हौंसलाअफजाई की. 5 साल के नवांग नामग्याल नाम के इस बच्चे को वायरल वीडियो में कदमताल करते हुए देखा गया था. लद्दाख के चुशूल इलाके में इस बच्चे का घर है और इसके करीब ही आईटीबीपी का कैंप है.

संबंधित वीडियो