देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को देश में कोरोना के मामलों की संख्या 37,776 हो गई. एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले, 2,411 मामले सामने आए हैं. एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने बताया कि स्वास्थ्य संबंधी कारणों से हमें बहुत ध्यान रखने की जरूरत है . उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों में यदि कोरोना के लक्षण नजर आते हैं तो हेल्थ अथॉरिटी को बताना चाहिए. स्वास्थ्य संबंधी कारणों से मजदूरों को क्वांरटाइन करना बहुत जरूरी है.