बच्चों को श‍िक्ष‍ित करना महत्वपूर्ण : सनमीत सिंह कोच्चर

  • 2:37
  • प्रकाशित: मार्च 21, 2021
HMD ग्लोबल के वाइस प्रेसिडेंट (इंडिया एवं MENA) सनमीत सिंह कोच्चर भी #Justice4EveryChild टेलीथॉन से जुड़े. उन्होंने बच्चों की श‍िक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा HMD ग्लोबल में हमारा फोकस बच्चों विशेषकर लड़कियों की कौशल शिक्षा पर केंद्रित रहा है. कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउंडेशन (KSCF) द्वारा किया गया कार्य प्रेरणादायक है. यह अविश्वसनीय है जिस तरह से वे जीवन में बदलाव ला रहे हैं.

संबंधित वीडियो