राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. ट्रस्ट के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी भूमि पूजन करेंगे, लेकिन अभी तक पीएम कार्यालय से इसकी पुष्टि नहीं हुई है. ट्रस्ट के मुताबिक राम मंदिर आंदोलन से जुड़े लोगों को भूमि पूजन के लिए निमंत्रण भेजा जाएगा. ऐसा बताया जा रहा है कि राम मंदिर को और बड़ा बनाने का फैसला किया गया है. सूत्रों के मुताबिक मंदिर 3 की जगह 5 शिखर वाला होगा. 47 हजार वर्गफुट की जगह अब लगभग 60 हजार वर्गफुट का निर्माण होगा. मंदिर की ऊंचाई लगभग 160 फुट होगी. पहले यह 148 फुट थी. चार कोनों पर सीता, लक्षमण, भरत और गणेश के मंदिर पर भी चर्चा हो रही है.