Lebanon के Beirut में इसरायली हमले से मचा बवाल? Netanyahu का अब क्या Plan

  • 2:20
  • प्रकाशित: अक्टूबर 03, 2024

 

Air Strike On Lebanon: Beirut के दक्षिणी उपनगरों में 17 हमले हुए हैं. भीषण हमले के बाद आग लग गई. एक Footage में इमारत से काला धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है. हवाई हमले से आसपास के घरों और पार्क किए गए वाहनों को भी काफी नुकसान हुआ है. इजराइल ने बयान जारी कर कहा है कि बेरूत पर सटीक हवाई हमला किया गया है. सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि इसने मध्य बेरूत के बाचौरा पड़ोस में संसद के करीब एक इमारत को निशाना बनाया है. लेबनानी व्हाट्सएप ग्रुपों पर तस्वीर भेजी जा रही हैं. तस्वीरों में क्षतिग्रस्त इमारत दिखाई दे रही है. पहली मंजिल पर आग लगी हुई है. लेबनानी सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि तीन मिसाइलों दहियाह के दक्षिणी उपनगर पर गिरा है.

संबंधित वीडियो