ईरान से जंग के लिए तैयार इज़रायल, America का अहम रोल क्या?

  • 3:07
  • प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2024

 

Israel Iran War: क्या ईरान ने 1 अक्टूबर को इजरायल पर हमला कर कोई गलती कर दी थी. इजरायल ने हमले को बड़ी गलती बताया था और ईरान को बड़ा खामियाजा भुगतने की चेतावनी दी थी. इस हमले को हुए करीब 15 होने के हैं और इजरायल ने अभी तक कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की है. इजरायल ने इस हमले के बाद से लेबनान में हिजबुल्लाह पर और हमले जरूर किए लेकिन ईरान पर कोई कार्रवाई नहीं की है. हिजबुल्लाह भी ईरान समर्थित संगठन का है जिसका उद्देश्य ही इजरायल को समाप्त करना है. ईरान इजरायल के विरोध में हिजबुल्लाह और हमास का प्रयोग करता रहा है. इजरायल ने पहले हमास को काफी हद तक तबाह कर दिया है और अब हिजबुल्लाह के पीछे पड़ा हुआ.

संबंधित वीडियो