Israel Gaza War: यूएन ने चेतावनी दी थी कि अगर गाजा को तुरंत मदद न मिली तो अगले 48 घंटों में लगभग 14000 बच्चों की मौत हो सकती है. ऐसे में 48 घंटे अब पूरे हो चुके हैं और यूएन की तरफ से 90 ट्रक फूड दवाईयों के भेजने की बात कही गई है. वहीं अमेरिका में इज़रायल दुतावास के 2 कर्मियों की हत्या करदी गई. जिसपर आरोपी ने फ्री पेलेस्टिन के नारे लगाए. जिसपर इज़रायल की तरफ से बयान आया कि खुन का बदला खुन से लिया जाएगा. अब क्या है ताज़ा हालात गाज़ा के अंदर और क्या है नेतनयाहू का आगे का प्लान. हमारे संवाददाता अली अब्बास नकवी( Ali Abbas Naqvi) ने इन तमाम मुद्दों पर खास बात की अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार वईल अव्वाद से.