पश्चिम एशिया में पिछले साल सात अक्टूबर को शुरू हुए इज़रायल हमास युद्ध की चिंगारियों की लपट में कुछ और देशों के आने की जो आशंका थी वो सही साबित हुई है. इस लड़ाई में ईरान समर्थित संगठन हिज़्बुल्लाह शामिल हुआ तो इज़रायल ने लेबनान में ताबड़तोड़ हमले कर उसकी टॉप लीडरशिप का ख़ात्मा कर दिया. ऐसे ही एक हमले में हिज़्बुल्लाह चीफ़ हसन नसरल्लाह की मौत हुई तो ईरान को खुलकर सामने आना पड़ा और मंगलवार को उसने इज़रायल पर क़रीब 200 मिसाइलों से हमला कर दिया. उसके बाद से लगातार ये डर बना हुआ है कि इज़रायल क्या करने जा रहा है.