पश्चिम एशिया में घमासान जारी है. ईरान ने इजरायिसल पर मिसाइलों से अटैक किया. डर ये है कि इजरायल कहीं हमले न कर दे, और एक बड़ी जंग न छिड़ जाए. इस बीच लेबनान में हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच जंग जारी है. नई तस्वीरें आ रही हैं इजरायली फाइटर जेट्स ने टारगेट स्ट्राइक किए हैं. बेरूत के आसपास हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले करने की खबर है बताया जा रहा है कि हिजबुल्लाह को बड़ा नुकसान हुआ है.