Israel Hamas War: आज गाज़ा (Gaza) युद्ध के एक साल पूरे हो रहे हैं। एक साल से जारी इस युद्ध ने क्या दिया? 40,000 से ज़्यादा लोगों की मौत। लाखों लोग बेघर। बहुत बड़ी संख्या में बच्चे अनाथ। भूखमरी, बीमारी और तबाही। और महाबम- यानी मदर ऑफ ऑल बॉम्स के इस्तेमाल का ख़ौफ़। ये कौन सा बम है, इस पर करेंगे बात, लेकिन पहले देख लें, पश्चिम एशिया किस तरह जलते हुए शोलों पर दौड़ रहा है। हमास के ख़ौफ़नाक हमले से जो जंग शुरू हुई, उसे इज़रायल ने भयावह आयामों तक पहुंचा दिया है। उसने गाज़ा को तबाह कर दिया वहां की 90 फ़ीसदी आबादी सड़क पर है। उसने सीरिया पर हमला किया, उसने लेबनान को तबाह कर दिया। कुल सात मोर्चे इस युद्ध के खुल चुके हैं। ईरान भी सीधे तौर पर इसमें कूद चुका है।