इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने रविवार को "यहूदी विरोधी भावना के ज्वालामुखी" और गाजा (Gaza) में इज़राइल (Israel) के युद्ध की अंतरराष्ट्रीय आलोचना की निंदा की है. साथ ही नेतन्याहू (Netanyahu) ने जोर देकर कहा है कि कोई भी दबाव उसे अपना बचाव करने से नहीं रोक पाएगा. साथ ही नेतन्याहू ने कहा, "अगर इजरायल को अकेले खड़े होने के लिए मजबूर किया गया तो इजरायल अकेला खड़ा रहेगा." यरूशलम के याद वाशेम स्मारक पर होलोकॉस्ट स्मरण दिवस पर बोलते हुए उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि जब द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नाजियों ने 60 लाख यहूदियों को मार डाला था तो उनके लोग "उन लोगों के खिलाफ पूरी तरह से रक्षाहीन थे जो हमारे विनाश की मांग कर रहे थे." उन्होंने कहा कि जब इजरायली का झंडा आधा झुका हुआ था और नरसंहार से बचे लोग मशालें जलाने के लिए तैयार थे तो "कोई भी देश हमारी सहायता के लिए नहीं आया."