इज़रायली कैबिनेट ने हमास के साथ सीज़फ़ायर समझौते को मंज़ूरी दी. इज़रायल चार दिन तक ग़ाज़ा पर हमले नहीं करेगा. हमास 50 इज़रायली बंधकों को रिहा करेगा. पहले महिला और बच्चे रिहा किए जाएंगे. इसके बाद हर 10 बंधकों को छोड़ने पर एक दिन और हमले नहीं करेगा इज़रायल. सीजफ़ायर कब से शुरू होगा ये अभी साफ नहीं है. हमास के पास इज़रायल के क़रीब 240 बंधक हैं. बैठक से पहले इज़रायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि सीज़फ़ायर ख़त्म होने के बाद इज़रायल हमले जारी रखेगा.