Israel Hamas War: Iran के Supreme Leader की इज़रायल पर Strike की धमकी | Ismail Haniyeh

  • 18:35
  • प्रकाशित: अगस्त 02, 2024

 

Israel Hamas War: एक हमला हुआ लेबनान की राजधानी बेरुत में और दूसरा हमला ईरान की राजधानी तेहरान में बेरुत में हिजबुल्लाह का कमांडर फउद शुकर मारा गया तो तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हानिए का कत्ल हो गया. तेहरान में हानिए पर हुए हमले और हत्या के बाद से ईरान का पारा चढ़ा हुआ है.अब दुनिया को चिंता ये है कि हानिए की मौत के बाद कोई नया मोर्चा ना खुल जाए. क्योंकि ईरान के सुप्रीम नेता अयातु्ल्ला खामनेई ने इजरायल पर स्ट्राइक की धमकी दी है।

संबंधित वीडियो