Israel Hamas War: इजरायल ने बीते कुछ दिनों में गाजा पर अपने हमलों को और तेज किया है. बीते दिनों इजरायल ने सीजफायर के पहले दौर के खत्म होने के बाद हमास के संभावित ठिकानों पर बमबारी की थी. इजरायल अपने इन हमलों को लेकर शुरू से ही कहता रहा है कि वो ये हमले अपने बंधकों को छुड़ाने के लिए कर रहा है. इन सब के बीच इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्स ने हमास को धमकी देते हुए कहा है कि अगर उसने इजरायल के बंधकों को नहीं छोड़ा तो इजरायल गाजा को तबाह कर देगा. उन्होंने कहा है कि अगर बंधकों की रिहाई नहीं हुई तो हम गाजा को नरक बना देंगे.