इज़रायल-ग़ाज़ा युद्ध : PM नेतन्याहू के और तीखे हुए तेवर, संतुलन बनाने की कोशिश में जो बाइडन

  • 2:33
  • प्रकाशित: अक्टूबर 26, 2023
इज़रायल ने युद्ध में अपने तेवर और तीखे कर लिए हैं. ग़ाज़ा, हमास को नेतन्याहू ने वार्निंग दी है. नेतन्याहू ने कहा कि अभी तो बस शुरुआत हुई है. हमास का अंत, बंधकों की रिहाई अंतिम लक्ष्य. लक्ष्य पूरा करने के लिए ग्राउंड ऑपरेशन जल्द. ग्राउंड ऑपरेशन को लेकर कई देशों ने इज़रायल को चेताया. 

संबंधित वीडियो