देश में बेरोज़गारी की दर इन दिनों बढ़ी है. Centre for Monitoring Indian Economy (CMIE) के मुताबिक अक्टूबर महीने में बेरोज़गारी दर 8.5 % रही. सवा तीन साल में सबसे ज्यादा. अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सस्टेनेबल इम्पलायमेंट के मुताबिक 6 सालों में 90 लाख नौकरियां घटीं हैं. यानि हर साल 26 लाख नौकरियां कम हुई. शिक्षित युवाओं में बेरोज़गारी दर सबसे ज्यादा है और मनरेगा में युवा पीढ़ी के कामगारों की संख्या बढ़ी है.