चुनाव के करीब आते ही हर पार्टी अपने वोटों का आधार तलाशने लगती है. आमतौर पर हमारे यहां जाति, धर्म, भाषा या इसी तरह की कोई चीज होती है. हालांकि कई बार नाम विकास का भी लिया जाता रहा है. कई वजहों से सिर्फ विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ना थोड़ा रिस्की माना जाता है, लेकिन यूपी के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस बार यही दांव खेलने का इरादा रखते हैं. आने वाले दिनों में वे एक के बाद एक कई योजनाओं का उद्घाटन करते दिखेंगे जैसा कि बुधवार को राजधानी लखनऊ में गोमती रिवर फ्रंट का कायाकल्प के जरिए किया.