दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 5 हत्याएं हुई हैं. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि सभी आपसी दुश्मनी के मामले हैं. कुछ पीड़ित आरोपियों को पहले से जानते थे, कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. कुल मिलाकर गंभीर अपराध 2019 में 10.5 फीसद घटे हैं. अपराधों में बंदूकों का इस्तेमाल 5.65 फीसद घटा है. महिलाओं के खिलाफ अपराध 11.2 फीसद घटा है. दिल्ली पुलिस ने ये उस ट्वीट के जवाब में किया जो दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया कि गंभीर स्थिति है... lieutenant governor और गृह मंत्री देखें. बढ़ती गर्मी के साथ दिल्ली में जुर्म का बाज़ार भी गर्म है, कहीं गैंगवार में हत्याएं हो रही हैं तो कहीं आपसी रंजिश में. बीते 24 घंटे में दिल्ली में अलग-अलग इलाकों में 5 हत्याएं हुई हैं और सभी को सरेआम गोलियों से मारा गया. ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या दिल्ली आपराध की राजधानी बनती जा रही है.