बीजेपी सांसद उदित राज ने पार्टी द्वारा उन्हें इस चुनाव में टिकट न देने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि पार्टी में पहले दलित नेता नहीं होता था. मैंने तो पार्टी को दलितों के बीच का नेता दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी अगर मेरिट के हिसाब से टिकट का वितरण करती तो मुझे टिकट जरूर मिलता. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी मुझे मेरे अच्छा काम करने के बाद भी टिकट नहीं देती है तो क्या पार्टी अब दलित विरोधी हो गई है. उदित राज ने कहा कि आज देश में उनसे बड़ा कोई दलित नेता नही है.