इमरान खान के दौर में पाकिस्तान का ये रुख था कि जब तक कश्मीर में धारा 370 को फिर से बहाल नहीं किया जाता, भारत साथ कोई बातचीत नहीं होगी तो अब ये पता नहीं की पॉलिसी कुछ बदली है क्या? लेकिन एससीओ की ही बैठक में जब चीफ जस्टिस की बैठक हुई तो पाकिस्तान की तरफ से कोई नहीं आया. क्या यही किसी तरह का सिग्नल है? एससीओ की विदेश मंत्रियों की बैठक पर पूर्व राजदूत प्रभु दयाल और रक्षा विशेषज्ञ ब्रह्मा चलानी ने अपनी राय रखी.