अटल सेतु क्या पुराने रास्ते से किफायती है?

  • 5:55
  • प्रकाशित: जनवरी 12, 2024
शिवडी से नवी मुंबई के चिरले जाने के लिए अटल सेतु से बीस मिनट लगता है तो नवी मुंबई में वाशी से होकर डेढ़ से दो घंटा. ये अलग बात है कि आज एनडीटीवी की टीम 55 मिनट में ही वाशी होते हुए चिरले से शिवडी  पहुंच गई. अटल सेतु से आने पर 250 का टोल भरना होता जबकि वाशी से सिर्फ 35 रुपये टोल भरना पड़ा. फिर भी अटल सेतु कैसे किफायती है देखिए, इस खास रिपोर्ट में...

संबंधित वीडियो