फेसबुक के जरिए एक शख्स की जान बचाई गई जोकि आत्महत्या की राह पर था. दरअसल आयरलैंड के फेसबुक ऑफिस से दिल्ली के साइबर सेल को सूचना दी गई कि एक महिल की गतिविधियों से ऐसा प्रतीत होता है कि वह आत्महत्या के रास्ते पर है. फेसबुक नंबर ट्रेस करके साइबर टीम जब महिला के घर पहुंची तो देखा कि वह बिल्कुल ठीक है. वहां से जानकारी मिली कि उसका फेसबुक अकाउंट उसका पति चला रहा है जोकि बीवी से झगड़ा करके मुंबई चला गया है. फिर मुंबई पुलिस की मदद से युवक तक पहुंचे और उसकी काउंसलिंग की.