एक ग़लत message के कारण IRCTC को करीब 15 लाख रुपयों की चपत लग गई, लेकिन वो मुसाफिरों को हुए नुकसान की भरपाई करेगी। 28 मई को IRCTC ने यात्रियों को 390 ट्रेनें कैंसल होने का मैसेज तो भेजा, लेकिन इनमें से 91 गाड़ियां कैंसल नहीं थी। मैसेज की वजह से करीब 7 से 8 हज़ार लोगों ने अपने टिकट कैंसल करवा लिए।