ईरानी राजदूत अली चेगेनी बोले- हम चाहते हैं दोबारा हमले करने की न पड़े जरूरत

  • 1:09
  • प्रकाशित: जनवरी 08, 2020
ईरान मंगलवार को से इराक़ में अमेरिकी बेस पर हमला किया इसे लेकर भारत में ईरान के राजदूत अली चेगेनी ने एनडीटीवी से खास बातचीत की है. चेगेनी ने कहा कि इस कार्रवाई से वास्तव में हर ईरानी खुश है, ये सीधी लड़ाई है. हमने पीछे से हमला नहीं किया. हमने पलवार किया क्योंकि हमने इसकी शुरुआत नहीं की थी. उन्होंने कहा कि हमने अपनी रक्षा के लिए हमला किया, हमारे लोग चाहते थे इसलिए हमला किया. चेगेनी ने कहा कि हम अमेरिका समेत सभी हमलावर को कहना चाहते हैं कि ईरान की सरकार और लोग अपनी रक्षा के अधिकार से कभी नहीं हिचकेंगे.

संबंधित वीडियो