Iran President Ebrahim Raisi Death: ईरान के तबरिज शहर में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी समेत हेलिकॉप्टर क्रैश में मारे गए सभी 9 लोगों की अंतिम यात्रा निकाली गई यात्रा के दौरान लाखों लोगों की भीड़ सड़कों पर उतर आई लोगों के हाथ में रईसी की तस्वीर और ईरान का झंडा था. राष्ट्रपति को विदाई देते वक्त शहर के लोग रोते नजर आए। ईरान में राष्ट्रपति की मौत पर 5 दिन के शोक की घोषणा की गई है। तबरिज शहर में अंतिम यात्रा के बाद राष्ट्रपति के पार्थिव शरीर को तेहरान लाया गया अब कल उन्हें ईरान के मशहद शहर में दफनाया जाएगा। यह वही शहर है, जहां रईसी का जन्म हुआ था भारत की ओर से उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी अंतिम संस्कार में शरीक होने कि लिए ईरान जा रहे हैं. दरअसल, 19 मई को रईसी का हेलिकॉप्टर ईरान-अजरबैजान बॉर्डर के पास क्रैश हो गया था। इसमें विदेश मंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लाहियान समेत कुल 9 लोग सवार थे। सभी के शवों को सोमवार को तबरिज शहर लाया गया।