Iran Israel War Update: इजरायल क्यों खुलेआम कह रहा है घुसकर मारेंगे

  • 18:33
  • प्रकाशित: अक्टूबर 02, 2024

Israel Iran War: दुनिया में Iran के Israel पर हमले की चर्चा तेज हुई तो सबके जहन में एक सवाल भी उठा रहा है। सवाल ये कि ईरान और इजराइल की दूरी करीब 2100 किमी है। ईरान से इजराइल तक पहुंचने में दो देश जो इराक और जॉर्डन को पार करना पड़ता है। ऐसे में वो कौन सी मिसाइलें हैं जो इतनी आसानी से इजरायल में घुसीं और थोड़ी ही देर में इजरायल का पूरा आसमान मानो जैसे आग की लपटों में समा गया। कहा जा रहा है कि ईरान ने पूरी रणनीति के साथ इजरायल पर अटैक किया था।

संबंधित वीडियो