Iran Israel War: ईरान बेशक Israel के हमले को नकार रहा हो और कह रहा हो कि इससे उसे कोई नुकसान नहीं पहुँचा है, लेकिन BBC के हवाले से आई एक report बताती है की शुक्रवार को अल सुबह Israel की तरफ से हमला हुआ, उसमें Iran के S 300 Air Defence System को नुक्सान पहुंचा है ।