Iran-Israel Conflict: ईरान-इजरायल युद्ध से भारत पर आर्थिक संकट? धान-चावल उद्योग में गिरावट

  • 4:39
  • प्रकाशित: अक्टूबर 05, 2024

Israel Iran War Updates: Israel Iran युद्ध ने बासमती चावल उद्योग को संकट में डाल दिया है । ईरान पर Israel के संभावित हमले और America के ईरानी oil fields पर हमले की चेतावनी से अनिश्चितता का सीधा असर पश्चिम एशिया में भारत के आर्थिक हितों पर शुरू हो गया है । कच्चा तेल और gas के महंगा । होने से जहाँ import bill रहा है वहीं भारतीय बासमती चावल का सबसे ईरान में अनिश्चितता से exporter तनाव में है और अनाज मंडियों में धान बासमती की कीमत पिछले दो तीन दिनों में दो सौ से तीन सौ रुपए प्रति क्विंटल तक घट गयी है । देखिए दादरी के नवीन अनाज मंडी से हिमांशु शेखर की एक ground report 

संबंधित वीडियो