Iran Helicopter Crash: ईरान के राष्ट्रपति Ebrahim Raisi के हेलीकॉप्टर की हुई Hard Landing

Iran Helicopter Crash: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी (Ibrahim Raisi) को ले जा रहे एक हेलीकॉप्‍टर को रविवार को देश के पूर्वी अजरबैजान (East Azerbaijan) में कोहरे के कारण अचानक उतारना पड़ा. रायसी ने दुर्घटना की खबरों को "अफवाह" करार दिया है. यह जानकारी स्थानीय मीडिया ने दी. ईरान की समाचार एजेंसी तस्‍नीम ने कहा कि काफिले में तीन हेलीकॉप्‍टर थे, जिनमें से दो मंत्रियों और अधिकारियों को लेकर "अपने गंतव्य पर सुरक्षित पहुंच गए". एजेंसी ने कहा कि कथित तौर पर रायसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियान भी हेलीकॉप्‍टर में थे.

संबंधित वीडियो