IPS Kishore Kunal Last Interview: पटना के महावीर मंदिर न्यास के सचिव किशोर कुणाल का निधन हो गया है. वे 74 वर्ष के थे और उन्होंने महावीर वात्सल्य अस्पताल में अंतिम सांस ली. जानकारी के अनुसार आचार्य किशोर कुणाल का निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ. हार्ट अटैक के बाद उन्हें तुरंत पटना के महावीर वत्सला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया. किशोर कुणाल ने महावीर मंदिर न्यास के संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया और मंदिर के विकास में उनकी भूमिका अहम रही. उनके निधन से समाज और धार्मिक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.