NDTV Khabar

IPL Final, CSK vs GT: रिज़र्व डे पर होगा फाइनल, बारिश में धुला मैच तो ये टीम बनेगी चैंपियन

 Share

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए एलिमिनटेर मुकाबले से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम (modi stadium) में मैच से ठीक पहले आयी बारिश ने एक बार को प्रशंसकों को डरा दिया था कि मैच होगा या नहीं होगा. गनीमत यह रही कि बारिश जल्द ही रुक गयी. हालांकि, मैच आठ बजे से शुरू हुआ, जिसे गुजरात ने जीता. अब फैंस रविवार को गुजरात और चेन्नई (GT vs CSK Final) के बीच खेले जाने वाले फाइनल में भी बारिश को लेकर डरे हुए हैं. इन प्रशंसकों के मन में कई सवाल चल रहे हैं. मसलन अगर बारिश आई, तो खिताब कौन जीतेगा.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com