IPL Final CSK vs GT : महेंद्र सिंह धोनी ने मैदान पर कदम रखते ही रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बनें

आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. वहीं इस मुकाबले में जैसे ही माही ने मैदान पर कदम रखा, वैसे ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जो इससे पहले कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया है.दरअसल, बतौर खिलाड़ी आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी का यह 250वां मुकाबला है. धोनी आईपीएल के 250 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं. उनसे पहले कोई भी खिलाड़ी इतने मुकाबले नहीं खेल पाया है. इसके अलाव धोनी सबसे अधिक बार लगातार आईपीएल फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी बनें हैं.

संबंधित वीडियो