IPL Playoff 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच के क्वालीफायर 1 में लखनऊ सुपर जायंट्स पर छह विकेट से शानदार जीत दर्ज कर जगह पक्की कर ली. 228 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने 30 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली, जिसके बाद जितेश शर्मा (33 गेंदों पर 85 रन) और मयंक अग्रवाल (23 गेंदों पर 41 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 107 रन जोड़े. इस जीत ने आरसीबी को दूसरे स्थान पर प्लेऑफ में प्रवेश करने में मदद की और अब वो गुरुवार को क्वालीफायर 1 में लीग टॉपर्स पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS Qualifier 1) से भिड़ेंगी, जबकि गुजरात टाइटंस शुक्रवार को एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस (GT vs MI Eliminator IPL 2025) से भिड़ेंगे.