आईपीएल 2024 में बुधवार को सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच में हैदराबाद ने एक अविश्वसनीय रन चेस करके लखनऊ को 10 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद के दोनों ओपनर्स अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की दमदार पारी ने लखनऊ को एक समय के लिए भी ऐसा नहीं लगने दिया कि वो ये मैच जीत सकते हैं. दोनों ओपनर्स ने 166 रनों का ये टारगेट सिर्फ 9.4 ओवर्स में ही चेस कर लिया. वहीं मैच के समाप्त होने के बाद लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका बहुत समय तक टीम के डगआउट के पास कप्तान केएल राहुल से बात-चीत करते नज़र आए. इस दौरान संजीव गोयनका के चेहरे पर गुस्सा देखा जा सकता था.