IPL 2023 इन खिलाड़ियों पर बरसे करोड़ों, लेकिन परफॉर्मेंस ने डुबोई लुटिया

आईपीएल 2023 से पहले हुए मीनी ऑक्शन में टीमों ने बड़ी से  बड़ी बोली लगाकर खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा.सैम करन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. जिन्हें 18.50 करोड़ में पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ा. इनके बाद कैमरून ग्रीन, जिन्हें 17.25 करोड़ में मुंबई ने अपनी टीम में शामिल किया . वहीं बेन स्टोक्स को चेन्नई ने 16.25 करोड़ में टीम में शामिल किया. लेकिन पूरे सीज़न उन्हें बेंच पर ही बैठाए रखा. ऐसे में फैंस समझ ही नहीं पाए कि आखिर उन्हें टीम में रखा क्यों गया था. ऐसे ही कुछ और खिलाड़ी भी रहे जिन्हें टीमों ने मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा लेकिन उस तरह की परफॉर्मेंस वे खिलाड़ी नहीं कर पाए.  

संबंधित वीडियो