IPL 2020: पंजाब ने दिल्ली को 5 विकेट से हराया

  • 6:21
  • प्रकाशित: अक्टूबर 21, 2020
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इकलौते मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने टॉप पर चल रही दिल्ली कैपिटल्स को चौंकाते हुए उसे पांच विकेट से हरा दिया. दिल्ली से जीत के लिए मिले 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इस बार पंजाब को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. उसके स्टार और इनफॉर्म ओपनर कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल सस्ते में ही पवेलियन लौट गए, लेकिन पहली पंजाब का मिड्ल ऑर्डर एक इकाई के रूप में खेला. गेल ने 29, निकोलस पूरन ने 53 और ग्लेन मैक्सवेल ने 32 रन बनाए. इस प्रयास का असर यह रहा कि पंजाब ने 6 गेंद और 5 विकेट बाकी रहते हुए मैच अपनी झोली में डाल लिया. इस जीते क साथ की किंग्स इलेवन की टीम प्वाइंट्स टेबल में अब नंबर पांच पर पहुंच गयी है.

संबंधित वीडियो