IPL 2020 के तीसरे मैच में विराट कोहली की बेंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हराकर अपना विजयी अभियान शुरू किया. बेंगलोर ने हैदराबाद से पहले बैटिंग का न्योता पाते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 163 रन बनाए. एबी डिविलियर्स ने पहले ही मैच में जलवा दिखाते हुए 30 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली. जवाब में हैदराबाद की टीम 19.4 ओवरों में 153 रन बनाकर आउट हो गई. उसके लिए बैर्यस्टो ने 43 गेंदों पर 61 रन बनाकर जरूर टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा, लेकिन बैर्यस्टो आउट हुए, तो लगातार विकेटों का गिरना शुरू हो गया. मैच का टर्निंग प्वाइंट युजवेंद्र चहल रहे, जिन्होंने फेंके पारी के 16वें ओवर में बैर्यस्टो और विजय शंकर को आउट कर हैदराबाद की उम्मीदों को ऐसा झटका किया कि यहां से यह टीम उबर ही नहीं सकी.