इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान दबाव में खेल रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) ने शानदार प्रदर्शन किया, और एबी डिविलियर्स तथा मोइन अली के बेहतरीन अर्द्धशतकों की मदद से सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 14 रन की जीत हासिल की. अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद SRH के खिलाफ इस मैच को जीतना RCB के लिए अनिवार्य था, ताकि वे टूर्नामेंट से बाहर न हो जाएं. पहले बैटिंग के लिए बुलाए जाने पर RCB ने छह विकेट खोकर 218 रन का बड़ा स्कोर बनाया, जिसके जवाब में SRH टीम अपने कप्तान केन विलियमसन (42 गेंद में 81 रन) और मनीष पांडेय (38 गेंद में 62 रन) की बेहतरीन पारियों के बावजूद तीन विकेट के नुकसान पर सिर्फ 204 रन बना पाई. (फोटो सौजन्य : बीसीसीआई)