IPL 2018: RR पर जीत के साथ DD की उम्मीदें बरकरार

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान दिल्ली डेयरडेविल्स (DD) ने बुधवार को घरेलू फिरोज़शाह कोटला मैदान पर राजस्थान रॉयल्स (RR) को डकवर्थ लुइस सिस्टम के तहत 4 रन से हराकर अंक तालिका में एक पायदान की छलांग लगाई. दिल्ली को टूर्नामेंट की तीसरी जीत मिलने से पहले बारिश की वजह से मैच को 18-18 ओवर का कर दिया गया था, और फिर भी बारिश होते रहने पर राजस्थान रॉयल्स को 12 ओवर में 151 रन का बेहद बड़ा लक्ष्य दे दिया गया. (फोटो सौ - बीसीसीआई)

संबंधित वीडियो