इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए पहले क्वालिफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के सलामी बल्लेबाज़ फाफ डुप्लेसी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, और अपनी टीम को लगभग अकेले दम पर फाइनल में पहुंचा दिया. सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ एक वक्त पर मैच चेन्नई टीम के हाथ से निकलता दिखाई दे रहा था, लेकिन डुप्लेसी बिना घबराए जमे रहे, और 67 नाबाद रनों की बदौलत आखिरकार दो विकेट से टीम को जीत दिला दी. (फोटो सौजन्य : बीसीसीआई)