मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को ज़मानत मिल गई है। चिदंबरम पर ये मामला ईडी ने दर्ज़ किया है, जिसमें उन्हें ज़मानत मिली है, इससे पहले चिदंबरम को सीबीआई से जुड़े केस में ज़मानत मिल चुकी है. बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में पी चिदंबरम को शर्तों के साथ ज़मानत दी गई है. उनका पासपोर्ट ज़ब्त कर लिया गया है. जमानत के दौरान चिदंबरम विदेश यात्रा नहीं कर सकेंगे. मीडिया से भी बात करने पर भी मनाही है. सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले की आलोचना की है.