25 करोड़ की जांच में 16 हजार करोड़ के अवैध लेनदेन का खुलासा!

  • 4:22
  • प्रकाशित: अक्टूबर 11, 2023
जून महीने में ठाणे पुलिस में एक शिकायत दर्ज हुई थी कि पेमेंट गेटवे कंपनी को हैक कर 25 करोड़ रुपये उड़ा लिए गए. पेगेट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी की शिकायत पर जब ठाणे पुलिस ने जांच शुरू की तो
उसने सोचा भी नही था कि उसके हाथ 16 हजार करोड़ के अवैध लेने देने का खजाना हाथ लग जाएगा. पुलिस भी हैरान है कि छोटे से कमरे से चलने वाली कम्पनी में करोड़ों के लेनदेन के लिए हजारों करोड़ रुपये आए कहां से और गए कहां?